Sunday, December 25, 2022

life path

 






जीवन का रास्ता बहुत सरल है।जैसा आप चलने लगोगे।वैसी वस्तु आप के पास आने लगेगी।धीरे धीरे संग्रह होने लगेगा।यह संग्रह हमें आगी की मंजिल दिखाता है।हर कदम पर जीवन हमें एक नयी सीख देता है।धीरे धीरे हमारा रास्ता अपनी वास्तविकता दिखाता है।और अनुभव लेते जाते है।हमारा कार्य और सुन्दर होता जाता है।उत्पन्य होने वाली हर वस्तु अपनी सुन्दरता का बोध कराती है।और आगे की प्रेरणा देती है।हम और सुन्दर कार्य करने पर बल दे।हमारा रास्ता वस्तु उत्पन्य करने लिए मजबूर होता है।और वस्तु उत्पन्य होती जाती है।हम आगे बडते जाते है।हम अपने कार्य में लीन हो जाते है।फिर हमें कुछ याद भी नही रहता है।एक दिन हम अपनी मंजिल पर पहुंचते है।यह दिन हमारे लिए खुशी का दिन होता है।यह कार्य हमे आने वाले रास्तो की प्रेरणा बनता है।संसार में किसी भी रास्ता पर चले।हमारे पास वैसी वस्तु आने लगती है।इस चीज का हमें बोध बहुत जरूरी है।जिस रास्ता पर चल रहे है। यह हमारे लिए सही है।या नही।जीवन सरल उन लोगो के लिए जिनको जीवन का बोध है।हमें अपने रास्ते का बोध जन जन को कराये।जिससे लोग अपने जीवन का रास्ता सही कर सके।इस कार्य में गुरू का बहुत बडा योगदान है।







Life path


The path of life is very simple. As you start walking, the same thing will start coming to you. Slowly the accumulation will start. This accumulation shows us the destination of the fire. Life gives us a new lesson at every step. Slowly our path Shows its reality. And keeps on gaining experience. Our work becomes more beautiful. Every thing that is produced gives us a sense of its beauty. And further inspiration is given. Forced to generate. And things keep getting generated. We keep moving forward. We get absorbed in our work. Then we don't even remember anything. One day we reach our destination. It is a day of happiness for us. This work becomes an inspiration for the way to come. We walk on any path in the world. Such things start coming to us. It is very important for us to realize this. This is right for us. Or not. Life is easy for those who have understanding of life. Let us make people aware of our path. So that people can correct their path of life. Guru has a great contribution in this work. .

No comments:

Post a Comment

Rajushakya

Rajeev Self Depend Tips.

  सेल्फ डिपेन्ड बनने के लिए हमें बहुत कुछ त्याग करना पडता है।धीरे धीरे आप का व्यवसाय विराट रूप ले लेता है।और हम धीरे धीरे सेल्फ डिपेन्ड हो ...