सम्मान ही जीवन है-
सम्मान हमारा एक बार चला जाता है।फिर बापस नही आ सकता है।अगर बार बार हमारा अपमान होता है।तो हम एक दिन ऐसी स्थिति में आ जाते है।कि हम अपना स्थान पुनः प्राप्त नही कर सकते है।अगर हमे अपना स्थान पुनः प्राप्त करना है।तो कई सालो तक प्रयास करना पडेगा।जो असम्भव कार्य है।हमे अपने सम्मान को छिपाके रखना चाहिए।अगर कोई गलती करता है।तो उसको नजर अन्दाज रखना चाहिए।कोई भी गलती हो।उसका समादान हो ही जाता है।इसलिए गलतियो को नजर अन्दाज रखना चाहिए।इससे हमारे सम्मान की रक्षा होती रहती है।और हमारा घर धन धान से भरा रहता है।और दिन प्रतिदिन हमारे सम्मान में वृध्दि होती रहती है।जैसे जैसे वृक्ष बडा होता जाता है।वैसे ही हमारे सम्मान में वृध्दि होती जाती है।समाज के कुछ लोग हमारे चरित्र से कुछ सीखते है।और हमारे आस पास का वातावरण शुध्द रहता है।और लोगो में सम्मान की भावना बडती है।हमें हमेशा सम्मानित लोगो का चरित्र पडना चाहिए।इससे हमारे यश कीर्ति में वृध्दि होती है।और हमारे पास सफलता अधिक आती है।वृक्ष जितना झुका होगा।और फल भी उतने अधिक आते है।हममें धैर्य की आवश्कता है।यही हमारे सम्मान की रक्षा करती है।जब हम अपनी मंजिल से भटक जाते है।तब एक ऐसी स्थिति आती है।मेरा सब कुछ चला गया।हमे अपना कर्म करते रहना चाहिए।सब कुछ स्थिर रहता है।और हमारे सम्मान में वृध्दि होती है।
Respect is life.-
Our respect goes away once. It cannot be returned again. If we are insulted again and again. Then one day we come to such a situation that we cannot regain our position. If we want to regain our position If we want to achieve it, we will have to make efforts for many years. Which is an impossible task. We should keep our honor hidden. If someone makes a mistake, then he should be ignored. Whatever the mistake, it is always resolved. Therefore, mistakes should be ignored. This keeps our honor protected. And our house remains full of money and wealth. And day by day our honor keeps increasing. As the tree grows, so does our honor. It keeps increasing. Some people of the society learn something from our character. And the environment around us remains pure. And the feeling of respect increases among the people. We should always study the character of respectable people. This increases our fame. There is growth. And we have more success. The more the tree is bent, the more fruits come. We need patience. This is what protects our honor. When we deviate from our destination. Then a Such a situation arises. My everything is gone. We should keep doing our work. Everything remains stable. And our respect increases.
Good
ReplyDelete